Nagpur Violence: शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी, हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में, जानें क्या बोली पुलिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 12:22 IST2025-03-19T12:20:30+5:302025-03-19T12:22:40+5:30
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क स्थित महल इलाके में दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी।

Nagpur Violence: शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी, हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में, जानें क्या बोली पुलिस
Nagpur Violence: नागपुर में सोमवार रात हुई हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार सिंघल ने बताया कि दोपहर बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में दो हजार से अधिक सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) द्वारा पुलिस उपायुक्त रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में गश्त की जा रही है। सोमवार रात साढ़े सात बजे के करीब मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई थी और पुलिस पर पथराव किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया।
हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया, जिससे लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई। पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अब कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकडगंज, पाचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाडा, यशोधरा नगर और कपिल नगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले इलाकों में कर्फ्यू प्रभावी है।
🚨 Nagpur Violence — SHOCKING REVELATION.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 19, 2025
Rioters inappropriately touched the uniforms of female police officers & tried to remove their clothes.
The accused also made Obscene gestures.
— FIR registered against the accused at Ganeshpeth police station. pic.twitter.com/p3ejU5BkSc
विज्ञप्ति में कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान संबंधित इलाकों के पुलिस उपायुक्त सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के बारे में निर्णय लेंगे। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार रात हुई हिंसा में तीन पुलिस उपायुक्तों समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पथराव और आगजनी के सिलसिले में अब तक करीब 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।