जुए की बाजी में जीते 100 रुपए नहीं दिए जाने पर छोटे ने बड़े भाई को मार डाला, जानिए क्या है मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 4, 2021 20:23 IST2021-01-04T20:20:58+5:302021-01-04T20:23:41+5:30

नागपुर के अंबाझरी थाने के तहत सुदाम नगरी में एक की हत्या कर दी गई. सेवानंद मजदूरी करता था जबकि मामले का संदिग्ध छोटा भाई 38 वर्षीय परमानंद यादव कचरा चुनता है.

Nagpur Sudam Nagari Ambajhari police station given 100 rupees in gambling bet murder apprehension on brother | जुए की बाजी में जीते 100 रुपए नहीं दिए जाने पर छोटे ने बड़े भाई को मार डाला, जानिए क्या है मामला

अंबाझरी पुलिस मौके पर पहुंची. उसने सेवानंद को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Highlightsरात 11 बजे वह जुआ खेल रहे थे. परमानंद नशे में धुत्त था. बड़े भाई सेवानंद से 100 रुपए की बाजी जीत गया. सेवानंद ने रुपए देने से इनकार कर दिया और अपने कमरे में चला गया.

नागपुरः जुए की बाजी में जीते गए 100 रुपए नहीं दिए जाने पर भाई से हुए विवाद में एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. यह वारदार रविवार की रात अंबाझरी थाने के तहत सुदाम नगरी में हुई.

मृतक 50 वर्षीय सेवानंद रोशनलाल यादव है. यादव बंधु छह भाई है. सभी मजदूरी अथवा छोटे-मोटे काम करते है. सुदाम नगरी में किराय से रहते है. सेवानंद मजदूरी करता था जबकि मामले का संदिग्ध छोटा भाई 38 वर्षीय परमानंद यादव कचरा चुनता है. बताया जाता है कि रविवार होने से यादव बंधु घर पर ही थी.

रात 11 बजे वह जुआ खेल रहे थे. परमानंद नशे में धुत्त था. वह बड़े भाई सेवानंद से 100 रुपए की बाजी जीत गया. उसने सेवानंद से 100 रुपए देने को कहा. इनकार करने पर सेवानंद को शराब पीने का बताते हुए तत्काल रुपए देने को कहने लगा. सेवानंद ने रुपए देने से इनकार कर दिया और अपने कमरे में चला गया.

जुआ खेल रहे अन्य लोग भी अपने-अपने कमरे में चले गए. इससे परमानंद संतप्त हो गया. वह रात 11.30 बजे सेवानंद के कमरे में जाकर विवाद करने लगा. कुछ देर बाद कमरे से बाहर आकर शोर मचाते हुए 'मैने भाई को गला घोंटकर मार डाला' बोलने लगा. उसकी बात सुनकर लोग अवाक हो गए. उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सेवानंद मृत पड़ा था.

घटना का पता चलने पर अंबाझरी पुलिस मौके पर पहुंची. उसने सेवानंद को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने परमानंद को हिरासत में ले लिया. नशे में धुत्त होने से वह पुलिस के सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था. वह सेवानंद का गला घोंटने का बता रहा था. लेकिन पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा था.

पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की. पुलिस को सेवानंद के गले पर चोट के निशान दिखाई नहीं दिए. जिससे वह भी चकरा गई. उसने आज मेडिकल में सेवानंद के शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने चिकित्सक से प्राथमिक रिपोर्ट देने का अनुरोध किया. जिससे चिकित्सक ने इनकार कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

Web Title: Nagpur Sudam Nagari Ambajhari police station given 100 rupees in gambling bet murder apprehension on brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे