नागपुरः राज्य शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं के परीक्षार्थियों के परीक्षा पहचान पत्र 3 अप्रैल को जारी कर देगा. विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज से परीक्षा पहचान पत्र (आईकार्ड) हासिल करना होगा.
इस संबंध में बोर्ड ने कॉलेजों को एक पत्र भी जारी कर दिया है. इस फैसले के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं तय समय पर होगी. किसी भी स्थिति में परीक्षा को टाला नहीं जाएगा. दरअसल, राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा था कि बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा स्थगित कर देगा.
कोविड संक्रमण की वजह से राज्य के नागपुर के साथ ही मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, नासिक आदि जिलों में लगातार रोगियों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही मौत की दर में भी इजाफा हो रहा है. कुछ पालक संगठनों ने बोर्ड से स्थिति की समीक्षा के बाद ही परीक्षा के आयोजन पर फैसला लेने की मांग की भी थी. किंतु बोर्ड के आईकार्ड जारी किए जाने से सभी अटकलों पर विराम लग गया है.
बोर्ड ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि आईकार्ड डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उसकी प्रिंट दी जाए. यह कॉलेज पर निर्भर है कि वह विद्यार्थियों को पहचान पत्र कब दे. हालांकि विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व आईकार्ड देने को कहा गया है. इस संबंध में नागपुर विभागीय कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा टालने का फैसला लेना बेहद कठिन है.
कारण परीक्षा में एक संभाग से डेढ़ से दो लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं. परीक्षा स्थगित करने से विद्यार्थियों का भारी नुकसान होगा. कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के बाद विविध प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है. बोर्ड परीक्षा स्थगित होने या आगे बढ़ने से विद्यार्थियों का प्रबंधन बिगड़ जाएगा. अनावश्यक तनाव व पढ़ाई का बोझ बढ़ेगा. अधिकारियों को उम्मीद है कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व तक कोविड संक्रमण काफी हद तक काबू में आ सकता है.