नागपुर दक्षिण पश्चिम सीटः 39,710 मतों से हारे प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नोटिस, आठ मई को जवाब दें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 17:17 IST2025-04-17T17:16:11+5:302025-04-17T17:17:08+5:30
चुनाव याचिका कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे ने दायर की थी, जो 39,710 मतों के अंतर से फडणवीस से हार गए थे।

file photo
नागपुरः बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पिछले साल विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से उनकी जीत को चुनौती देने वाली एक याचिका पर बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया। चुनाव याचिका कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे ने दायर की थी, जो 39,710 मतों के अंतर से फडणवीस से हार गए थे।
Bombay High Court issues summons to Chief Minister Devendra Fadnavis in petition challenging his 2024 assembly poll win
— Press Trust of India (@PTI_News) April 17, 2025
याचिका में गुडाधे ने प्रक्रियागत खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाया है और मांग की है कि उच्च न्यायालय फडणवीस की जीत को "अमान्य" घोषित करे। गुडाधे के वकील पवन दाहाट ने बताया, "न्यायमूर्ति प्रवीण पाटिल की पीठ ने मुख्यमंत्री फडणवीस को नोटिस जारी किया है, जिस पर उन्हें आठ मई को जवाब देना है।"
गुडाधे के वकील दाहाट और एबी मून ने दावा किया कि पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों के दौरान कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था। महायुति ने विधानसभा चुनावों में 288-सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 230 सीट जीतीं हैं, जिसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री बने। इस बीच, उच्च न्यायालय ने नागपुर पश्चिम से भाजपा विधायक मोहन मते और चंद्रपुर जिले की चिमूर सीट से कीर्तिकुमार भांगडिया को भी इसी तरह की चुनाव याचिकाओं पर नोटिस जारी किये हैं।