नागपुर: SRPF के छह जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 387, 5 महीने का बच्चा भी शामिल

By फहीम ख़ान | Published: May 20, 2020 11:49 PM2020-05-20T23:49:38+5:302020-05-20T23:49:38+5:30

नागपुर के कोंढाली में भी कोरोना वायरस का पहुंचना चौकाने वाला है. नागपुर में अब तक कुल 387 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को 12 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. 

Nagpur: Six SRPF jawans found coronavirus positive, number of infected 387 including 5-month-old baby | नागपुर: SRPF के छह जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 387, 5 महीने का बच्चा भी शामिल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को 13 और मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई. इसमें पांच महीने का बच्चा, 6 एसआरपीएफ के जवान भी हैं.नागपुर में पहली बार मां और पिता के नमूने निगेटिव आएं, पर पांच महीने के छोटे बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को 13 और मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई. इसमें पांच महीने का बच्चा, 6 एसआरपीएफ के जवान भी हैं. नागपुर में पहली बार मां और पिता के नमूने निगेटिव आएं, पर पांच महीने के छोटे बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नागपुर के कोंढाली में भी कोरोना वायरस का पहुंचना चौकाने वाला है. नागपुर में अब तक कुल 387 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. बुधवार को 12 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. 

मेयो की लैब में 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसमें एक गड्डीगोदाम तथा पांच गोलीबार चौक के मरीज है. गोलीबार चौक के पालक की रिपोर्ट निगेटिव आने और पांच महीने के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हंगामा खड़ा हो गया. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट को पॉजिटिव बताया. शेष मरीजों में 32 वर्षीय महिला, 7 वर्ष का लड़का, 50, 65 व 75 वर्ष के पुरुष शामिल हैं. 

नागपुर में 16 मई को तीन पुलिस कर्मी पॉजिटिव आएं. उसके बाद उनके नजदीकियों के नमूने लिए गए. आरपीटीएस क्वार्टर में क्वारंटाइन किए गए एसआरपीएफ के छह जवानों के नमूने नीरी के लैब में पॉजिटिव आएं. क्वारंटाइन के पहले उनकी ड्यूटी मोमिनपुरा में लगाई गई थी.

कोंढाली के दूधाला गांव के नौ वर्षीय बच्ची अपने परिवार के साथ नागपुर निवासी मामा के यहां आई थी. 15 मई को परिवार गांव लौटा. नागपुर से लौटे लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई गई. बच्ची की रिपोर्ट बुधवार को आई. मां, पिता व भाई-बहन की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी. 

मेडिकल से 11 और मेयो से एक मरीज बुधवार को डिस्चार्ज हुआ. इसमें सतरंजीपुरा निवासी 55 वर्षीय पुरुष तथा मोमिनपुरा निवासी 10, 30, 35, 60, 62 वर्षीय महिला, 9, 20, 22, 30, 65 वर्षीय पुरुष का समावेश है. 61 वर्षीय अमरावती का मरीज भी डिस्चार्ज हुआ. अबतक 303 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Web Title: Nagpur: Six SRPF jawans found coronavirus positive, number of infected 387 including 5-month-old baby

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे