फर्स्ट फिटनेस सैवी स्टेशन बनेगा नागपुर रेलवे स्टेशन, योगा व वर्कआउट के लिए होंगी सुविधाएं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 12, 2019 05:39 AM2019-09-12T05:39:15+5:302019-09-12T05:39:15+5:30

Nagpur railway station will become first fitness private station, facilities for yoga and workouts | फर्स्ट फिटनेस सैवी स्टेशन बनेगा नागपुर रेलवे स्टेशन, योगा व वर्कआउट के लिए होंगी सुविधाएं

फर्स्ट फिटनेस सैवी स्टेशन बनेगा नागपुर रेलवे स्टेशन, योगा व वर्कआउट के लिए होंगी सुविधाएं

 नागपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्री योगा, वर्कआउट भी कर पाएंगे. नागपुर मंडल ने एक प्रसिद्ध सैलून के साथ करार करते हुए 'फिटनेस कम वेलनेस सेंटर' संकल्पना को स्टेशन पर मूर्त रूप दिया है. रेलवे को इससे 'नॉन फेयर रेवेन्यू' के अंतर्गत अतिरिक्त राजस्व का लाभ होगा.

यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त 2019) को जारी 'फिट इंडिया' संकल्पना के अनुरूप है. हाल ही में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन परिसरों में रेल यात्रियों, कर्मचारियों के लिए 'फिटनेस सेंटर' खोलने के लिए निर्देश दिए थे. नागपुर मंडल, मध्य रेल इस उपक्र म को मूर्त रूप देने वाले जोन में सबसे आगे है.

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्र .1 पर फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसमें जिम इक्विपमेंट व योगा के लिए आवश्यक सामग्री होगी. ठेकेदार रेलवे कोच के आकार का अत्याधुनिक यूनिसेक्स सैलून का निर्माण करेंगे. फिटनेस सेंटर पर दी जाने वाली सेवाएं रेल यात्रियों के लिए नि:शुल्क होंगी परंतु 'रेलून' द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए शुल्क देना होगा.

अपनी गाड़ी की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों के लिए इसका लाभ होगा और सैलून सर्विसेस का लाभ लेकर यात्री अपने आप को तरोताजा महसूस कर पाएंगे. मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार, वरि. वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल के नेतृत्व में मंडल पर अब तक 11 संकल्पनाओं को लागू किया गया है. सैलून व रेलून की यह 12वीं पहल है.

Web Title: Nagpur railway station will become first fitness private station, facilities for yoga and workouts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे