नगालैंड विधानसभा ने एकजुट होकर पुरानी नगा समस्या का समाधान निकालने की बात कही

By भाषा | Updated: February 18, 2021 19:04 IST2021-02-18T19:04:15+5:302021-02-18T19:04:15+5:30

Nagaland Legislative Assembly unitedly asked for a solution to the old Naga problem | नगालैंड विधानसभा ने एकजुट होकर पुरानी नगा समस्या का समाधान निकालने की बात कही

नगालैंड विधानसभा ने एकजुट होकर पुरानी नगा समस्या का समाधान निकालने की बात कही

कोहिमा, 18 फरवरी नगालैंड विधानसभा ने बृहस्पतिवार को दशकों पुराने नगा राजनीतिक संघर्ष पर चार सूत्री प्रस्ताव पारित किया जिसमें 60 सदस्यीय सदन ने एकजुट होकर केन्द्र और नगा राजनीतिक समूहों के बीच फिलहाल चल रही बातचीत के जरिए अंतिम समाधान निकालने में सहयोग करना तय किया।

केन्द्र सरकार 1997 से एनएससीएन (आईएम) से और 2017 से सात संगठनों के समूह नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजी) के साथ नगा मामलों पर दो अलग-अलग बातचीत कर रही है।

केन्द्र ने तीन अगस्त, 2015 को एनएससीएन (आईएम) के साथ बातचीत की रुपरेखा पर समझौता किया वहीं दिसंबर, 2017 में एनएनपीजी के साथ भी उसका एक समझौता हुआ।

लेकिन, दोनों बातचीत से अभी अंतिम हल निकलना बाकी है।

नगा राजनीतिक मामलों पर यह प्रस्ताव सदन में मुख्यमंत्री एन. रियो ने रखा और विपक्ष के नेता टी. आर. जेलिआंग ने उसका अनुमोदन किया। बृहस्पतिवार को लंबी चर्चा के बाद वह पारित हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland Legislative Assembly unitedly asked for a solution to the old Naga problem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे