नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के लिए चिकित्सा सामग्री की खेप को रवाना किया

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:14 IST2021-05-16T20:14:20+5:302021-05-16T20:14:20+5:30

Nadda sends a consignment of medical supplies to Himachal Pradesh | नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के लिए चिकित्सा सामग्री की खेप को रवाना किया

नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के लिए चिकित्सा सामग्री की खेप को रवाना किया

नयी दिल्ली, 16 मई भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपनी पार्टी के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत कोविड-19 से निपटने में लोगों की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश को मास्क, दवाओं और अन्य जरूरी सामग्रियों की बड़ी खेप को रविवार को रवाना किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक बयान के मुताबिक, मानवता के इतिहास में कोविड-19 महामारी को सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट बताते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय साथ मिलकर इसका मुकाबला कर रहे हैं और वायरस के खिलाफ इस युद्ध में विजयी होंगे।

नड्डा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अस्पतालों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन को चिकित्सकीय सामग्री और राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश भर में कार्यकर्ताओं ने 1200 से ज्यादा रक्तदान शिविर भी आयोजित किए हैं और प्लाज्मा दान के भी कई शिविर लगाए गए हैं।

भाजपा ने एक बयान में कहा है कि करीब तीन लाख थ्री प्लाय मास्क, 50,000 एन-95 मास्क, 25000 ग्लव्स, 10,000 फेस शील्ड, 7000 पीपीई किट, 6,000 ऑक्सीजन मास्क, 1500 ऑक्सीजन रेगुलेटर और अन्य चिकित्सकीय सामग्री की खेप हिमाचल प्रदेश भेजी गयी है।

नड्डा ने 17 ‘मोबाइल मेडिकल यूनिट’ समेत चिकित्सा उपकरणों की एक खेप को भी रवाना किया और इसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों की सराहना की।

ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की थी।

अभियान के तहत राज्य के सभी 12 जिलों में चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda sends a consignment of medical supplies to Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे