नड्डा ने कांग्रेस पर नक्सलियों के प्रति उदार रुख रखने का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: April 4, 2021 23:24 IST2021-04-04T23:24:56+5:302021-04-04T23:24:56+5:30

Nadda accuses Congress of being lenient towards Naxalites | नड्डा ने कांग्रेस पर नक्सलियों के प्रति उदार रुख रखने का आरोप लगाया

नड्डा ने कांग्रेस पर नक्सलियों के प्रति उदार रुख रखने का आरोप लगाया

चेन्नई, चार अप्रैल भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस पर नक्सलियों के प्रति उदार रुख रखने का आरोप लगाया और कहा कि इसे लेकर इस पार्टी पर ‘‘सवाल’’ खड़े होते रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जवानों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार जवानों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

चेन्नई में प्रेसवार्ता के दौरान नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी ने नक्सलवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति का हमेशा पालन किया है।

वह कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की टिप्पणियों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया था, ‘‘दुखद है कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृहमंत्री (अमित शाह) चुनाव प्रचार में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें नक्सलवाद की बुराई से निपटने की फुर्सत नहीं है। बस टीवी पर घोषणाएं करना काफी नहीं हैं। हमें निर्णायक रणनीति एवं ब्लूप्रिंट सामने रखने की जरूरत है।’’

नड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘ हालांकि, मैं यह भी कहना चाहुंगा कि नक्सलियों के प्रति कांग्रेस के उदार रुख रखने को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda accuses Congress of being lenient towards Naxalites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे