लोकसभा में प्रश्काल के लिए भेजे गए मेरे दो अतारांकित प्रश्नों को हटाया गया: राहुल गांधी
By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:22 IST2021-12-07T18:22:28+5:302021-12-07T18:22:28+5:30

लोकसभा में प्रश्काल के लिए भेजे गए मेरे दो अतारांकित प्रश्नों को हटाया गया: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, सात दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रश्नकाल के लिए उनकी ओर से किसानों से जुड़े मुद्दों पर भेजे गए अतारांकित प्रश्नों की सूची में दो सवालों को हटा दिया गया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कृषि-अन्याय पर मैंने संसद में सवाल किए- क्या शहीद किसानों को मुआवज़ा मिलेगा? क्या सरकार एमएसपी पर विचार कर रही है? कोविड से किसानी पर क्या असर पड़ा?’’
केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य ने दावा किया, ‘‘पहले दो सवाल वे खा गए और तीसरे का ये जवाब दिया है- ‘महामारी में किसानी सुचारु रूप से चलती रही!’’ क्या मज़ाक़ है?
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लोकसभा में आज के प्रश्नकाल में राहुल गांधी के नाम से आतारांकित प्रश्नों की तस्वीर और प्रश्नों की एक अन्य सूची की तस्वीर जारी कर सवाल किया, ‘‘मोदी सरकार किसानों को मुआवज़ा व एमएसपी पर जबाब व चर्चा पर इतना डरती क्यों हैं? राहुल गांधीजी जी ने सवाल पूछा कि 700 किसानों को मुआवज़ा कब देंगे व एमएसपी कब देंगे?’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘देखिए मोदी सरकार व लोकसभा सचिवालय ने मनमर्ज़ी से सवाल ही काट दिया। किसानों से न्याय करना होगा, वरना मोदी सरकार झोला उठा लें।’’
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की कार्यवाही में राहुल गांधी के नाम से अतारांकित प्रश्न संख्या 1440 अंकित थी। इसमें चार प्रश्न उल्लेखित किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।