अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ट्वीट किया-I Love Pakistan

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 6, 2018 20:09 IST2018-02-06T14:56:32+5:302018-02-06T20:09:42+5:30

ट्विटवर अकाउंट को हैक करने वाले ने खुद को तुर्की का रहने वाला बताया है। उसने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज तिम ने हैक कर लिया है।

My Twitter account has been hacked says Anupam Kher | अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ट्वीट किया-I Love Pakistan

अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ट्वीट किया-I Love Pakistan

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट मंगलवार (6 फरवरी) को हैक हो गया। यह जानकारी खुद अनुपम खेर ने दी है। उन्होंने कहा कि मेरा ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है। मुझे अभी भारत के मित्रों ने कॉल कर बताया है। इस समय मैं लॉस एंजिलिस में हूं। हालांकि मैंने इसकी सूचना ट्वीटर को दे दी है। 



 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर अकाउंट को हैक करने वाले ने खुद को तुर्की का रहने वाला बताया है। उसने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज तिम ने हैक कर लिया है और आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है। वहीं हैकर ने ट्वीट के आखिरी में लिखा कि 'आई लव पाकिस्तान'।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स ने अनुपम खेर के अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। सभी ट्वीट्स में 'आई सपॉर्ट तुर्की' और 'आई लव पाकिस्तान' लिखा गया है। इसके अलावा एक ट्वीट में तुर्की का झंडा, बंदूक पकड़े आतंकी और मिसाइलें दिखाई दे रही हैं। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

Web Title: My Twitter account has been hacked says Anupam Kher

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे