एमवीए सरकार मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा करने में रूचि ले रही है : भाजपा
By भाषा | Updated: October 18, 2021 19:29 IST2021-10-18T19:29:51+5:302021-10-18T19:29:51+5:30

एमवीए सरकार मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा करने में रूचि ले रही है : भाजपा
मुंबई, 18 अक्टूबर महाराष्ट्र विधान परिषद् में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने सोमवार को आरोप लगाया कि शिवसेना नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का एकमात्र एजेंडा प्रतिदिन ‘‘विवाद’’ पैदा कर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना है।
दारेकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमवीए का कोई भी नेता पिछले दो वर्षों में महाराष्ट्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बात करने को तैयार नहीं है।
शिवसेना के मुखपत्र ‘‘सामना’’द्वारा एमवीए नेताओं को निशाना बनाने के लिए भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का ‘‘दुरूपयोग’’ करने का आरोप लगाने के बाद दारेकर का बयान आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।