मुजफ्फरपुर मामलाः पूर्व मंत्री मंजू वर्मा गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, छठ के बाद करेंगी सरेंडर!

By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2018 05:44 PM2018-11-13T17:44:40+5:302018-11-13T17:44:40+5:30

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड के मामले एवं अवैध कारतूस मामलें में फरार चल रहीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के 5 से अधिक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

muzaffarpur shelter home case: police raid for former minister manju verma | मुजफ्फरपुर मामलाः पूर्व मंत्री मंजू वर्मा गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, छठ के बाद करेंगी सरेंडर!

मुजफ्फरपुर मामलाः पूर्व मंत्री मंजू वर्मा गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, छठ के बाद करेंगी सरेंडर!

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बिहार के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नही होने पर डीजीपी को नोटिस जारी किये जाने के बाद पुलिस सक्रीय हो गई है और मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी करने लगी है। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए आज से उनके संभावित ठिकानों पर एक बार फिर पुलिस की छापेमारी चल रही है। 

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी के लिए 27 नवम्बर तक कि डेडलाइन तय की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड के मामले एवं अवैध कारतूस मामलें में फरार चल रहीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के 5 से अधिक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार यदि मंत्री मंजू वर्मा नहीं मिली तो कोर्ट खुलते ही कुर्की आदेश लेकर उनके आवास पर कुर्की की जाएगी। यहां बता दें कि मामला बहुत पेचीदा होता जा रहा है। मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर दोनों ही जेल में कैद हैं। 

वैसे सूत्रों की अगर मानें तो छठ के बाद पूर्व मंत्री खुद आत्मसमर्पण करने वाली हैं। अभी सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को सख्त आदेश दिया था कि मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो डीजीपी केएस द्विवेदी को कोर्ट में हाजिर होना होगा। छठ के मद्देनजर पुलिस ने मंत्री के घर से लेकर घाट तक नजर जामाये हुए है। सादे लिबास में पुलिस उनकी टोह ले रही है। उम्मीद है कि मंगलवार को संध्या अर्घ्य के समय बिहार कहीं न कहीं से तो उनका लोकेशन मिल ही जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट इसके पहले बिहार सरकार और पुलिस के कामकाज पर नाराजगी जाहिर कर चुका है। बिहार सरकार ने इसके पहले हुई सुनवाई में कहा था कि मंजू वर्मा कहीं छिप गई हैं? इसलिए पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है। अब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार की पूर्व समाज और कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दे दिया है। ऐसे में अब पुलिस मंजू वर्मा पर आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाने के लिए उनके घर की कुर्की जप्ती की तैयारी भी कर रही है। 

बिहार के पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने कहा है कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तत्परतापूवर्क और हरसंभव कार्रवाई कर रही है। हम अदालत में उनके खिलाफ इश्तेहार जारी के लिए अनुरोध कर चुके हैं। अभी तक हमें यह प्राप्त नहीं हुआ है। 

अवकाश के बाद अदालत की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंजू वर्मा आत्मसमर्पण नहीं करती हैं या उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम अदालत की फिर से अदालत जाएंगे। अदालत का कामकाज शुरू होते ही पुलिस सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए मंजू वर्मा के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जब्ती का वारंट जारी करने का अनुरोध करेगी। 

Web Title: muzaffarpur shelter home case: police raid for former minister manju verma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे