बिहारः दुमका के बाद मुजफ्फरपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित महिला शोर मचाने लगी तो उसका मुंह दुपट्टे से बांधा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2020 14:19 IST2020-12-10T14:10:28+5:302020-12-10T14:19:21+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत एक गांव में 4 बच्चों की मां के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच में भेज दिया है.

muzaffarpur gangrape married women tied her mouth with a scarf in bihar victim Dumka | बिहारः दुमका के बाद मुजफ्फरपुर में विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़ित महिला शोर मचाने लगी तो उसका मुंह दुपट्टे से बांधा

पीड़िता ने कर्ज चुकाने के लिया गांव के ही एक युवक से रुपए की मांग की थी.

Highlightsसब इंस्पेक्टर माहताब खान ने कहा मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.तीन हजार रुपए की देनदारी थी, जिसे 5 दिसम्बर तक जमा करना था.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत एक गांव में एक 27 वर्षीय विवाहित के साथ पांच लोगों द्वारा सामूहिक रूप से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है.

इस तरह की हुई घटना से मानवता शर्मसार हो गई है. पीड़िता का पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है. पीड़िता अपने सास-ससुर के साथ रहती है. जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इस मामले में पीड़िता ने थाने में तीन नामजद और दो अज्ञात समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपी आस-पास के ही हैं, जिनमे से तीन को पीड़िता पहचानती है. सामूहिक दुष्कर्म कि घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. बताया जाता है कि पीड़िता एक समूह से काम काज के लिए रुपए का लेन-देन करती है. उस पर तीन हजार रुपए की देनदारी थी, जिसे 5 दिसम्बर तक जमा करना था.

पीड़िता ने कर्ज चुकाने के लिया गांव के ही एक युवक से रुपए की मांग की थी. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाहर रहता है. पांच दिसंबर को स्वयं सहायता समूह में पैसा जमा करने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से तीन हजार रुपये कर्ज मांगी थी. उसने पैसे देने के लिए मुझे शाम में फोन कर बुलाया. मैंने भरोसा किया और उसके पास जा रही थी.

रास्ते में ही उसने मुझे अपने साथियों की मदद से पकड़ लिया

रास्ते में ही उसने मुझे अपने साथियों की मदद से पकड़ लिया. फिर जबरन नहर के पास ले गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया. चीखने- चिल्लाने पर मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था. दुष्कर्म के बाद आरोपियों नें उसे धमकी देते हुए कहा अगर घटना और उन लोगों के बारे में किसी को बताया तो उसको जान से मार देंगे. इस वजह से कई दिनों तक मामला दबा रहा. मगर आपसी कानाफूसी के कारण मामला खुल गया और पुलिस का पास पहुंच गया. 

पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष उदयचंद्र झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, पारू थाना के सब इंस्पेक्टर महताब खान ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है और कोर्ट में उसका बयान कराया जाएगा.

माहताब खान ने कहा कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पीड़िता ने तीन आरोपियों के नाम भी बताए हैं, लेकिन फरार हो जाने के डर से पुलिस ने उनका खुलासा नही किया है.

Web Title: muzaffarpur gangrape married women tied her mouth with a scarf in bihar victim Dumka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे