मुजफ्फरनगर: कोविड-19 मरीजों की भीड़ से निपटने की तैयारियों के लिए पांच अस्पतालों में अभ्यास

By भाषा | Updated: September 25, 2021 13:23 IST2021-09-25T13:23:16+5:302021-09-25T13:23:16+5:30

Muzaffarnagar: Exercise in five hospitals for preparedness to deal with crowd of Kovid-19 patients | मुजफ्फरनगर: कोविड-19 मरीजों की भीड़ से निपटने की तैयारियों के लिए पांच अस्पतालों में अभ्यास

मुजफ्फरनगर: कोविड-19 मरीजों की भीड़ से निपटने की तैयारियों के लिए पांच अस्पतालों में अभ्यास

मुजफ्फरनगर, 25 सितंबर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर रोगियों की भीड़ से निपटने के सिलसिले में पांच सरकारी अस्पतालों की आपात प्रतिक्रिया तैयारी की जांच के लिए मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अस्पताल मरीजों की संख्या में वृद्धि को लेकर खुद की तैयारियां दुरुस्त कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम एस फौजदार ने कहा कि इस अभ्यास का आयोजन पांच सरकारी अस्पतालों में किया गया और डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों ने इसमें हिस्सा लिया।

इन अस्पतालों में जिला महिला अस्पताल (40 बिस्तर), फलोदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), भोपा सीएचसी, सिसोली सीएचसी और बुढ़ाना सीएचसी (प्रत्येक अस्पताल में 10 बिस्तर) तैयारियों के संबंध में अभ्यास किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muzaffarnagar: Exercise in five hospitals for preparedness to deal with crowd of Kovid-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे