मुस्तफाबाद सीट: 30 हजार वोटों से आगे चलने वाले BJP उम्मीदवार जगदीश प्रधान 18 हजार वोटों से पीछे, AAP के हाजी युनूस की जबरदस्त वापसी

By पल्लवी कुमारी | Published: February 11, 2020 03:08 PM2020-02-11T15:08:57+5:302020-02-11T15:08:57+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : Mustafabad seat Results: दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को तीन और आप को 67 सीटें मिली थी। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था।

Mustafabad seat Results delhi election AAP HAJI YUNUS towards win BJP Jagdish Pradhan may loose | मुस्तफाबाद सीट: 30 हजार वोटों से आगे चलने वाले BJP उम्मीदवार जगदीश प्रधान 18 हजार वोटों से पीछे, AAP के हाजी युनूस की जबरदस्त वापसी

मुस्तफाबाद सीट: 30 हजार वोटों से आगे चलने वाले BJP उम्मीदवार जगदीश प्रधान 18 हजार वोटों से पीछे, AAP के हाजी युनूस की जबरदस्त वापसी

Highlightsचुनाव आयोग के मुताबिक पूरे दिल्ली में मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल  2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की 70 सीटों में से 60 पर बढ़त बनाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मौजूदा विधायक जगदीश प्रधान अपने निर्वाचन क्षेत्र मुस्तफाबाद सीट से दोपहर एक बजे के पहले 30 हजार वोटों से आगे चल रहे थे। लेकिन अब वह 18 हजार वोटों से पीछे हैं। आम आदमी पार्टी  के उम्मीदवार हाजी युनूस जो पहले काफी वोटों के अंतर से पीछे चल रहे थे, उन्होंने जबरदस्त वापसी की है और जीत का जश्न मना रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा आकड़ों के मुताबिक हाजी युनूस को 89 हजार 285 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी के जगदीश प्रधान को 70 हजार 863 वोट मिले हैं। यानी हाजी युनूस जगदीश प्रधान से 18 हजार से अधीक वोटों से आगे हैं।  (चुनाव आयोग का डाटा 3 बजकर एक मिनट तक)

इस इलाके में वोटिंग प्रतिशत भी 70.55 फीसदी था। चुनाव आयोग के मुताबिक पूरे दिल्ली में मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की मुस्तफाबाद सीट से चुनावी मैदान में बीजेपी से जगदीश प्रधान, आप से हाजी युनूस और कांग्रेस से अली मेहंदी दावेदारी चुनावी मैदान में हैं। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020:  62.59 फीसदी हुआ मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल  2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान एक ही चरण में हुआ था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Web Title: Mustafabad seat Results delhi election AAP HAJI YUNUS towards win BJP Jagdish Pradhan may loose

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे