नूंह हिंसा से प्रभावित मुसलमानों ने अमेरिकी सांसद से की मुलाकात, कहा- "सम्मान के साथ जीना चाहते है..."

By अंजली चौहान | Updated: August 17, 2023 14:41 IST2023-08-17T14:30:04+5:302023-08-17T14:41:56+5:30

अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना, जो दिल्ली में एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, ने हरियाणा के हिंसा प्रभावित मुसलमानों से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि नूंह और गुरुग्राम में क्या हुआ था। समूह ने खन्ना से कहा, "हम भारत से प्यार करते हैं और सम्मान के साथ रहना चाहते हैं।"

Muslims affected by Nuh violence met US congressman Ro Khanna said Want to live with dignity | नूंह हिंसा से प्रभावित मुसलमानों ने अमेरिकी सांसद से की मुलाकात, कहा- "सम्मान के साथ जीना चाहते है..."

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsअमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना से मिले हरियाणा हिंसा प्रभावित मुस्लिम लोगों ने रो खन्ना से भारत की स्थिति को लेकर की बातचीत तुषार गांधी ने भी की मुलाकात

नई दिल्ली: अमेरिकी कांग्रेसी सांसद रो खन्ना से हरियाणा के हिंसा प्रभावित मुसलमानों, पूर्व जेएनयू छात्र उमर खालिद के पिता, महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी और मणिपुर के एक समूह से मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि बुधवार को हुई इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के समूह ने नूंह में हुई हिंसा के बारे में अमेरिकी सांसद को बताया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से हरियाणा में जिन लोगों के मकानों और ठिकानों को नष्ट किया गया है उन्होंने मुलाकात के दौरान अपनी स्थिति का ब्यौरा दिया है। 

इंडिया टुडे के अनुसार, मुसलमानों के समूह के साथ अपनी मुलाकात पर टिप्पणी करते हुए खन्ना ने कहा, "उन्होंने मुझसे जो पहली बातें कहीं, उनमें से एक यह थी कि वे भारत से प्यार करते हैं और पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। वे सिर्फ भारत में गरिमा और सम्मान के साथ रहना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा कि कई मामलों में, उनके पास सामान्य समाज के साथ वह अनुभव है लेकिन वे भारत के प्रति अपने प्रेम के कारण अपना दृष्टिकोण साझा करना चाहते थे। मेरे लिए भी जमीनी स्तर पर लोगों की बातें सुनना महत्वपूर्ण था। मैं हमेशा अपने चुनावी क्षेत्र और घर में ऐसा करता हूं।  

गौरतलब है कि अमेरिकी सांसद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली में एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।

अमेरिकी सांसद ने लोगों के तीन समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं, जहां सूत्रों ने कहा, "उन्होंने खुलकर बातचीत की, जिसमें भय और असुरक्षा के तहत जी रहे भारतीय नागरिकों के सामने आने वाली कठिन परिस्थितियों पर प्रकाश डाला।"

तुषार गांधी ने मुलाकात पर किया ट्वीट

जानकारी के अनुसार, रो खन्ना के साथ मिलाकात को लेकर तुषार गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा," मैं मुंबई में अमेरिकी कांग्रेसी @RoKhanna से मिला।

मैंने उन्हें भारत की स्थिति, देश के नफरत, विभाजन और हिंसा की खाई में गिरने के बारे में जानकारी दी। मेरा मानना ​​है कि वह, मैं महात्मा गांधी के परपोते से मिलना चाहता था, जिनके बारे में उनका कहना है कि वे उनकी प्रेरणा हैं।”

तुषार गांधी ने अपने ट्वीट के क्रम में लिखा कि मुझे चेतावनी दी गई थी कि आरओ दोलन करता है। मुझे एक ईमानदार व्यक्ति और चतुर राजनीतिज्ञ का पता चला। न कोई बेहतर, न कोई बुरा। मैंने उनसे कहा, 1930 में जैसा कि बापू ने मानव जाति से पूछा था, धर्मनिरपेक्ष उदार समावेशी भारत आज ताकत के खिलाफ अधिकार की लड़ाई में विश्व सहानुभूति मांगता है।

हमने इसके लिए उनके जैसे व्यक्तियों पर ध्यान दिया। आरओ ने पीएम और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की, उन्होंने राहुल गांधी से उनकी मुलाकात टाल दी लेकिन उन्होंने उमर खालिद के पिता और हिंसा से प्रभावित मणिपुर के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

अब मुझे उम्मीद है कि वह हमारे मुद्दे का समर्थन करेंगे और अमेरिका में हिंदू दक्षिणपंथियों के खिलाफ खड़े होंगे और उनके प्रति नरम नहीं होंगे।  @RoKhanna हमें उम्मीद है कि आप वही साहस दिखाते रहेंगे जो आपने दिल्ली में दिखाया था।

जानकारी के मुताबिक, रो खन्ना की मुलाकात मणिपुर के कुकिस से हुई। मणिपुर की कुकी जनजाति के सदस्य अपनी समस्याओं के बारे में अधिक मुखर थे और चाहते थे कि उनकी आवाज सुनी जाए। उन्होंने बताया कि किस तरह ऐसी जगह पर उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जहां वे बहुसंख्यक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि वे असुरक्षित थे और अक्सर उनका फायदा उठाया जाता था। उन्होंने मदद के लिए और एक ऐसी आवाज देने की अपील की जो उनके उद्देश्य का समर्थन करेगी।

Web Title: Muslims affected by Nuh violence met US congressman Ro Khanna said Want to live with dignity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे