MP BJP: MP में मुस्लिम महिला का BJP को वोट देने पर पिटाई, माामला दर्ज

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: December 9, 2023 11:17 AM2023-12-09T11:17:18+5:302023-12-09T11:23:40+5:30

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के पीछे लाडली बहना योजना के असर को माना जा रहा है। योजना का असर समाज के हर महिलाओं पर पड़ा है और यही वजह है कि मुस्लिम महिलाओं ने भी इस बार शिवराज सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा को वोट डाला है।

Muslim woman in MP beaten up for voting for BJP, case registered | MP BJP: MP में मुस्लिम महिला का BJP को वोट देने पर पिटाई, माामला दर्ज

MP BJP: MP में मुस्लिम महिला का BJP को वोट देने पर पिटाई, माामला दर्ज

Highlightsएमपी के सीहोर मेंं मुस्लिम महिला के साथ देवर ने की पिटाईबीजेपी के वोट देने पर महिला के साथ की मारपीटबीजेपी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर दिया था वोट

सीहोर में एक मुस्लिम महिला के बीजेपी में वोट देने पर घर में बवाल मच गया है। भाजपा को वोट देने पर मुस्लिम महिला के साथ उसके देवर ने जमकर मारपीट की है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत अहमदपुर थाना पुलिस में की है। पुलिस ने मुस्लिम महिला के देवर के खिलाफ धारा 294, 323, 506 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

क्या है पूरा मामला

देवर के खिलाफ शिकायत करने वाली फरियादी समीना बी उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा ने बताया है कि 4 दिसंबर सोमवार को बीजेपी की जीत पर वह और उसके बच्चे जश्न बना रहे थे इसी से खफा होकर देवर जावेद ने उसके साथ मारपीट की। देवर को इस बात पर आपत्ति थी की महिला ने बीजेपी के पक्ष में वोट कैसे दिया। इसी से नाराज देवर ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता ने देवर से भविष्य में मारपीट की संभावना बताते हुए पुलिस में अब शिकायत दर्ज कराई है। महिला समीना बी के हाथ गाल और पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है।

 कलेक्टर पहुंचकर जिला प्रशासन से देवर के खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की। समीना का कहना है कि बीजेपी की सभी योजनाओं का लाभ उसे मिल रहा है । लाडली बहन की राशि भी मिल रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में वोट दिया।  इस घटना के बाद महिला के समर्थन में पसमांदा मुस्लिम महासंघ आया है। मुस्लिम महासंघ ने घटना की निंदा की है।
 

Web Title: Muslim woman in MP beaten up for voting for BJP, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे