राम मंदिर भूमि पूजन में हिस्सा लेने के लिए मुस्लिम व्यक्ति कर रहे हैं 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा

By अनुराग आनंद | Published: July 27, 2020 02:11 PM2020-07-27T14:11:22+5:302020-07-27T14:11:22+5:30

800 किमी पैदल यात्रा करने वाले मोहम्मद फैज खान भगवान राम के भक्त हैं। वह भगवान राम की मां कौशल्या के जन्मस्थली चंदखुरी के रहने वाले हैं। 

Muslim people are doing 800 km walk to participate in Ram temple Bhoomi Pujan | राम मंदिर भूमि पूजन में हिस्सा लेने के लिए मुस्लिम व्यक्ति कर रहे हैं 800 किलोमीटर की पैदल यात्रा

राम मंदिर (फाइल फोटो)

Highlightsफैज खान छत्तीसगढ़ से पैदल चलते हुए मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। अपने साथ फैज खान गांव से मंदिर की नींव में देने के लिए मिट्टी लेकर भी आ रहे हैं।फैज खान ने यह भी कहा है कि इस समय भले ही वह मुस्लिम हैं लेकिन उनके पूर्वज हिंदू थे। 

अयोध्या: छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव के रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद फैज खान ने हिंदुस्तान के गंगा-जामुनी संस्कृति की एक मिशाल पेश की है। उन्होंने अगले माह अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेने के लिए 800 किमी की पैदल यात्रा शुरू की है। फैज का कहना है कि वह इससे पहले भी धार्मिक उद्धेश्य से इस तरह पैदल यात्रा करते रहे हैं। 

टाइम्स नाउ के रिपोर्ट की मानें तो फैज छत्तीसगढ़ के उसी चंदखुरी गांव के रहने वाले हैं, जिस गांव में कथित तौर पर भगवान राम की मां कौशल्या का जन्म हुआ था। इस मामले में पूछे जाने पर फैज ने मीडिया को बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मैं मंदिरों में जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंने 15,000 किमी तक की दूरी तय की है और इस दौरान विभिन्न मंदिरों और मठों में रहा हूं। किसी ने मेरे खिलाफ एक शब्द कभी नहीं कहा है। यह यात्रा केवल 800 किमी की है।

फैज ने बताया कि वह मध्यप्रदेश पहुंच गए हैं। अपने साथ वह अपने गांव से मंदिर की नींव में देने के लिए मिट्टी लेकर भी आ रहे हैं। फैज खान ने यह भी कहा है कि इस समय भले ही वह मुस्लिम हैं लेकिन उनके पूर्वज हिंदू थे। 

राम मंदिर ‘भूमि पूजन’ समारोह में इन लोगों को किया गया आमंत्रित-

अयोध्या में आगामी पांच अगस्त को राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ समारोह के लिए जिन लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं उनमें भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शामिल हैं।

दूरदर्शन द्वारा इस समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। मंदिर के ट्रस्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके आगमन के समय के पहले ही अयोध्या को पूरी तरह स्वच्छ और सुसज्जित कर दिया जाए। 

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन से 10 दिन पहले शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया और वह भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे। 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।यूपी के सीएम योगी ने अयोध्या में साधु-संतों के साथ बैठक की है।  

Web Title: Muslim people are doing 800 km walk to participate in Ram temple Bhoomi Pujan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे