अनेकता में एकता की ताकत को और मजबूत करते हैं मुशायरे एवं कवि सम्मेलन: नकवी

By भाषा | Updated: February 13, 2021 20:08 IST2021-02-13T20:08:37+5:302021-02-13T20:08:37+5:30

Mushaira and Kavi Sammelan strengthen the strength of unity in diversity: Naqvi | अनेकता में एकता की ताकत को और मजबूत करते हैं मुशायरे एवं कवि सम्मेलन: नकवी

अनेकता में एकता की ताकत को और मजबूत करते हैं मुशायरे एवं कवि सम्मेलन: नकवी

नयी दिल्ली, 13 फरवरी केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि मुशायरे एवं कवि सम्मेलन देश की धरोहर हैं जो अनेकता में एकता की देश की ताकत को और मजबूत बनाते हैं।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 20 फरवरी को यहां आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ मुशायरे का आयोजन करेगा।

नकवी ने बताया, ‘‘इस कार्यक्रम में "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के संकल्प से सराबोर खूबसूरत रंग दिखेंगे और शायरों के कलाम "आत्मनिर्भर भारत" के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहे हिंदुस्तान का एहसास कराएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुशायरे, कवि सम्मेलन हमारी शानदार धरोहर हैं। इनके जरिये हम "अनेकता में एकता" की हिंदुस्तानी ताकत को और मजबूत करते हैं।’’

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस आयोजन में वसीम बरेलवी, शबीना अदीब, मंज़र भोपाली, पॉपुलर मेरठी, सबा बलरामपुरी, नसीम निकहत, मुमताज नसीम, वी पी सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह शजर, खुर्शीद हैदर, अकील नोमानी, नैयर जलालपुरी और सिकंदर हयात गड़बड़ हिस्सा लेंगे।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एक तरफ तो सामाजिक एवं सांस्कृतिक सद्भाव का संदेश देते हैं जबकि दूसरी तरफ वे युवा पीढ़ी को देश की कला संस्कृति, विरासत एवं रीति-नीति से रूबरू कराते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mushaira and Kavi Sammelan strengthen the strength of unity in diversity: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे