पलामू में झाड़-फूंक को लेकर कथित ओझा की हत्या

By भाषा | Updated: November 4, 2021 17:34 IST2021-11-04T17:34:40+5:302021-11-04T17:34:40+5:30

Murder of alleged exorcist in Palamu over extortion | पलामू में झाड़-फूंक को लेकर कथित ओझा की हत्या

पलामू में झाड़-फूंक को लेकर कथित ओझा की हत्या

मेदिनीनगर, चार नवंबर झारखंड में पलामू जिले के पांकी थानान्तर्गत माड़न गांव के निकट झाङ-फूंक करने वाले कथित वृद्ध ओझा की तेज धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। पीड़ित का शव बृहस्पतिवार को गांव के बसकटिया जंगल से बरामद किया गया है।

लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूट्टी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘ हत्या नियोजित ढंग से की गई प्रतीत होती है।’’ उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महेन्द्र उरांव (65 वर्ष) झाड़-फूंक किया करता था जिसके कारण गांव में ही कई लोग नाराज थे।

पुलिस ने बताया कि उरांव की हत्या बुधवार रात को बैलों के साथ खेत से लौटते समय कटार और कुल्हाडी़ से हमला कर की गई और शव जंगल की झाड़ी में छिपा दिया गया। उन्होंने बताया कि बैलों के देर शाम अकेले आने पर परिजनों को आशंका हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने बृहस्पतिवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद शव को बरामद किया गया।

इस बीच, पांकी थाना के प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि इस हत्या में गांव के ही कुछ लोग संदिग्ध हैं और फरार चल रहे हैं, उनकी तलााश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murder of alleged exorcist in Palamu over extortion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे