छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 2, 2021 16:12 IST2021-04-02T16:12:14+5:302021-04-02T16:12:14+5:30

Murder after misdemeanor of girl student, case registered | छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, मामला दर्ज

छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, मामला दर्ज

नोएडा (उप्र),दो अप्रैल हापुड़ जिले से किशोरी को कथित तौर पर अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने और ओरोपियों द्वारा शव को नोएडा के एक अस्पताल में छोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दो लोग बृहस्पतिवार को एक किशोरी को बेहोशी के हालत में थाना सेक्टर 24 के सेक्टर 33 स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों आरोपी शव को अस्पताल के सामने एंबुलेंस में रख एटीएम से पैसे निकालने की बात कह कर वहां फरार हो गए।

अपर उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को किशोरी का नाम व पता मालूम हुआ , जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजन नोएडा पहुंचे और उन्होंने बताया कि किशोरी 22 मार्च से लापता थी और इस संबंध में हापुड़ के सिंभावली थाने में तहरीर दी गई थी।

सिंह के अनुसार परिजनों ने आरोप लगाया कि फिरोज, कादिर, अफजाल, मुन्नी, निशा, गुलबसशा आदि ने किशोरी को हापुड़ से अगवा किया। उन्होंने आरोप लगाया बताया कि आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया तथा हत्या कर दी।

सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हापुड़ के सिंभावली थाने में परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murder after misdemeanor of girl student, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे