बिहार में अदालत में मुंशी की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: January 20, 2021 17:53 IST2021-01-20T17:53:32+5:302021-01-20T17:53:32+5:30

Munshi shot dead in court in Bihar | बिहार में अदालत में मुंशी की गोली मार कर हत्या

बिहार में अदालत में मुंशी की गोली मार कर हत्या

पटना, 20 जनवरी पटना जिले के नौबतपुर थाने के नगवा मोड़ के पास अपराधियों ने दानापुर के अदालत में जा रहे एक मुंशी की बुधवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि इस बात की आशंका है कि जमीनी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है ।

सिन्हा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तीन ज्ञात और चार-पांच अज्ञात लोगों के बारे में बताया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है । मामले की तहकीकात कर पुलिस द्वारा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Munshi shot dead in court in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे