केरल में नगर निगम अध्यक्ष पर ओणम के उपहार के तौर पर पैसे बांटने का आरोप

By भाषा | Published: August 19, 2021 02:30 PM2021-08-19T14:30:28+5:302021-08-19T14:30:28+5:30

Municipal corporation president in Kerala accused of distributing money as a gift for Onam | केरल में नगर निगम अध्यक्ष पर ओणम के उपहार के तौर पर पैसे बांटने का आरोप

केरल में नगर निगम अध्यक्ष पर ओणम के उपहार के तौर पर पैसे बांटने का आरोप

कोच्चि में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) शासित तिरक्काकारा नगर निगम की अध्यक्ष पर विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पार्षदों ने आरोप लगाया कि उन्होंने सभी सदस्यों को ओणम के उपहार के तौर पर 10,000 रुपये दिए हैं। हालांकि अध्यक्ष ने इन आरोपों को ‘निराधार’ बताया। विपक्ष का दावा है कि अजिता थंकाप्पन ने विपक्षी सदस्यों समेत 43 पार्षदों में से प्रत्येक को अपने कक्ष में नए कपड़े देने के साथ ही सीलबंद लिफाफे में गुपचुप तरीके से पैसे बांटे। उन्होंने बताया कि 18 पार्षदों ने बाद में पैसा लौटा दिया क्योंकि उन्हें धन के स्रोत को लेकर शक था। उन्होंने हाल ही में सतर्कता विभाग में एक शिकायत भी दर्ज करायी और आरोप लगाया कि यह पैसा भ्रष्ट तरीकों से एकत्रित किया गया। विपक्षी पार्षदों द्वारा जारी एक संक्षिप्त वीडियो में उन्हें नगर निगम अध्यक्ष द्वारा उनके कक्ष में कुछ लिफाफे सौंपते हुए देखा जा सकते हैं। यह वीडियो बाद में टीवी चैनलों पर प्रसारित भी किया गया। बहरहाल, थंकाप्पन ने इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह यूडीएफ शासित नगर निगम के प्रशासन को सत्ता से उखाड़ फेंकने की माकपा की कोशिशें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास किसी को भी इतना पैसा बांटने का अधिकार नहीं है। मैंने केवल नए वस्त्र बांटे और सभी आरोप निराधार हैं। मैं कानूनी रूप से इन आरोपों का सामना करूंगी और सच साबित करना मेरी जिम्मेदारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Municipal corporation president in Kerala accused of distributing money as a gift for Onam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे