राजस्थान के नगर निगम कोटा-दक्षिण के भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद पचमढ़ी से कोटा के लिए रवाना

By भाषा | Published: November 9, 2020 09:35 PM2020-11-09T21:35:00+5:302020-11-09T21:35:00+5:30

Municipal Corporation of Rajasthan Kota - South's newly elected BJP councilor left for Kota from Pachmarhi | राजस्थान के नगर निगम कोटा-दक्षिण के भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद पचमढ़ी से कोटा के लिए रवाना

राजस्थान के नगर निगम कोटा-दक्षिण के भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षद पचमढ़ी से कोटा के लिए रवाना

भोपाल, नौ नवंबर राजस्थान के नगर निगम कोटा-दक्षिण के भाजपा के नवनिर्वाचित करीब 36 पार्षद सोमवार शाम को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थली पचमढ़ी से कोटा के लिए रवाना हो गये हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

राजस्थान के नगर निगम कोटा-दक्षिण के 10 नवंबर को होने वाले महापौर के चुनाव से पहले अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को एकजुट रखने लिए भाजपा इन पार्षदों को पचमढ़ी में लेकर आई थी और तीन होटलों में उन्हें ठहराया गया था। ये पार्षद पचमढ़ी में शनिवार को छह कारों एवं एक बस से आये थे।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को कहा कि भाजपा के ये पार्षद पचमढ़ी से सोमवार शाम करीब चार बजे रवाना हुए हैं।

ये पार्षद बुधवार को नगर निगम कोटा-दक्षिण के महापौर के चुनाव से पहले 540 किलोमीटर का सड़क मार्ग से सफर कर वहां पहुंच जाएंगे। इनके साथ वहां के कुछ निर्दलीय पार्षद भी हैं।

दरअसल, राजस्थान के कोटा नगर निगम-दक्षिण के पार्षद चुनाव के नतीजे तीन नवंबर को घोषित हुए थे। इसमें कुल 80 सीटें हैं। इनमें से 36-36 सीटें भाजपा और कांग्रेस को मिली हैं, जबकि 8 पार्षद निर्दलीय हैं। अपना महापौर बनाने के लिए दोनों पार्टियों को 41 पार्षदों के वोट चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Municipal Corporation of Rajasthan Kota - South's newly elected BJP councilor left for Kota from Pachmarhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे