नगर निगम ने यूसुफ सराय बाजार में सड़क पर पार्किंग शुल्क दोगुना किया

By भाषा | Published: August 26, 2021 04:15 PM2021-08-26T16:15:53+5:302021-08-26T16:15:53+5:30

Municipal Corporation doubles the parking fee on the road in Yusuf Sarai Bazar | नगर निगम ने यूसुफ सराय बाजार में सड़क पर पार्किंग शुल्क दोगुना किया

नगर निगम ने यूसुफ सराय बाजार में सड़क पर पार्किंग शुल्क दोगुना किया

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने ग्रीन पार्क बहु-मंजिली पार्किंग सुविधा के निकट यूसुफ सराय बाजार में सड़क पर वाहन खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क में 20 रुपये की वृद्धि को अनुमति दे दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी । निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद क्षेत्र में न्यूनतम पार्किंग शुल्क 20 रुपये के बजाय प्रति घंटे 40 रुपये होगा।इस संबंध में एसडीएमसी के सदन में बुधवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया । अधिकारियों ने बताया कि इसका लक्ष्य ग्रीन पार्क बहुमंजिली पार्किंग सुविधा में वाहनों की संख्या बढाना तथा बाजार में यातायात का प्रबंधन करना है । एसडीएमसी ने नवंबर 2020 में ग्रीन पार्क में बहुमंजिली पार्किंग सुविधा का निर्माण किया था, जिसमें 136 कारें पार्क करने की व्यवस्था है । लेकिन इस केंद्र का इस्तेमाल इसकी क्षमता के अनुसार नहीं हो रहा है। एसडीएमसी के पास हौज खास, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, मुनीरका, राजौरी गार्डन और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बहुमंजला पार्किंग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Municipal Corporation doubles the parking fee on the road in Yusuf Sarai Bazar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Municipal Corporation