वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई की सीआईयू को नया प्रमुख मिला

By भाषा | Updated: March 31, 2021 21:49 IST2021-03-31T21:49:12+5:302021-03-31T21:49:12+5:30

Mumbai's CIU gets new chief after Waje's arrest | वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई की सीआईयू को नया प्रमुख मिला

वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई की सीआईयू को नया प्रमुख मिला

मुंबई, 31 मार्च पुलिस निरीक्षक मिलिंद काठे को मुंबई की अपराध खुफिया शाखा (सीआईयू) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। शाखा के पूर्व प्रमुख सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के कारण पद खाली हो गया था।

एक अधिकारी ने बुधवार को काठे की नियुक्ति की जानकारी दी।

सीआईयू फिलहाल टीआरपी घोटाला, ऋतिक रोशन-कंगना रनौत ईमेल मामला, सोशल मीडिया फर्जी प्रभाव बनाने वालों से जुड़ा मामला, डीसी अवंती कार फाइनेंस घोटाले आदि मामलों की जांच कर रही है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंग भराम्बे ने मंगलवार को काठे को सीआईयू का प्रभारी नियुक्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किये।

साथ ही मुंबई पुलिस के 25 अधिकारियों को भी अपराध शाखा में भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि काठे हाल में अपराध शाखा की यूनिट-2 के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक प्रशांत पवार को भी सीआईयू में भेजा गया हैं

काठे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में भी काम कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai's CIU gets new chief after Waje's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे