मुंबई: भंदूप स्थित अस्पताल में आग लगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 8, 2021 00:32 IST2021-05-08T00:32:45+5:302021-05-08T00:32:45+5:30

Mumbai: Two people arrested in case of fire in hospital in Bhandup | मुंबई: भंदूप स्थित अस्पताल में आग लगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

मुंबई: भंदूप स्थित अस्पताल में आग लगने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

मुंबई, सात मई महानगर के भंदूप उपनगर में एक अस्पताल में आग लगने के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ड्रीम्स मॉल के तीसरे तल पर स्थित सनराइज अस्पताल में 25 मार्च को आग लगने से कोविड-19 रोगियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

मॉल में सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए कथित रूप से जिम्मेदार पोना कॉरपोरेशन के मालिक हरेश दाहियालाल जोशी और प्रिविलेज हेल्थकेयर के सीईओ जॉर्ज पुत्थु सेरी पर दमकल विभाग से भवन के लिए अनुचित रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का आरोप है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अग्नि सुरक्षा प्रणाली बंद होने के बावजूद एनओसी ली गई।

उन्होंने कहा कि अदालत ने इन लोगों को 10 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Two people arrested in case of fire in hospital in Bhandup

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे