महाराष्ट्रः सरकार के गठन को लेकर मची खींचतान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की बिगड़ी तबीयत, सीने में उठा था दर्द

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 11, 2019 17:03 IST2019-11-11T15:44:07+5:302019-11-11T17:03:03+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत की तबीयत अचानक बिगड़ हो गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut admitted at Lilavati hospital | महाराष्ट्रः सरकार के गठन को लेकर मची खींचतान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की बिगड़ी तबीयत, सीने में उठा था दर्द

File Photo

Highlightsमहाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मची खींचतान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की तबीयत खराब हो गई। संजय राउत महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार के गठन को लेकर लगातार कोशिशें कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मची खींचतान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद राउत को लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ. जलील पारकर उनका उपचार कर रहे हैं। राउत नियमित जांच के लिए दो दिन पहले भी अस्पताल आए थे। उस समय कुछ जांच के बाद ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) किया गया था। 

ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने आगे जांच के लिए आज उन्हें अस्पताल आने को कहा। राज्यसभा सदस्य के भाई और शिवसेना के विधायक सुनील राउत ने बताया कि संजय राउत को कल छुट्टी मिल सकती है। शाम में डॉक्टर तय करेंगे कि एंजियोग्राफी करने की जरूरत है या नहीं। 

बता दें कि शिवसेना और बीजेपी से बिगड़े संबंधों के बाद एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी की सरकार बनने की तस्वीर सोमवार शाम तक क्लियर हो जाएगी क्योंकि कांग्रेस ने दिल्ली में महाराष्ट्र के पार्टी नेताओं को दिल्ली बुलाया है। कांग्रेस इन नेताओं के साथ बातचीत के अपने समर्थन को लेकर आखिरी फैसला लेगी, जिसकी वह आज शाम तक घोषणा कर सकती है।   

  
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। राज्य के चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिलीं। इसके अलावा राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। 

मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान खत्म हो चुकी है। दोनों पार्टियों ने गठबंधन कर एकसाथ चुनाव लड़ा और एनडीए को बहुमत भी प्राप्त हुआ, लेकिन शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती थी, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं हुई। 

Web Title: Mumbai: Shiv Sena leader Sanjay Raut admitted at Lilavati hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे