Mumbai: बढ़ते कोविड केस को लेकर बीएमसी ने लिया बड़ा फैसला, 31 जनवरी तक 1 से 9वीं की कक्षाएं रहेंगी बंद

By रुस्तम राणा | Updated: January 3, 2022 17:06 IST2022-01-03T16:52:29+5:302022-01-03T17:06:59+5:30

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाओं को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं कक्षा 10 और 12 की कक्षाएं जारी रहेंगी।

Mumbai schools for classes 1 to 9 to be closed till 31st January, in view of rising COVID 19 cases | Mumbai: बढ़ते कोविड केस को लेकर बीएमसी ने लिया बड़ा फैसला, 31 जनवरी तक 1 से 9वीं की कक्षाएं रहेंगी बंद

Mumbai: बढ़ते कोविड केस को लेकर बीएमसी ने लिया बड़ा फैसला, 31 जनवरी तक 1 से 9वीं की कक्षाएं रहेंगी बंद

Highlights1 से 9वीं तक की कक्षाएं चलेंगी ऑनलाइनकक्षा 10 और 12 की कक्षाएं रहेंगी जारी

मुंबई: देश में बढ़ते ओमीक्रोन के खतरे को लेकर सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को लेकर बीएमसी ने बड़ा फैसला लिया है।

1 से 9 तक की कक्षाओं को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला

एहतियात के तौर पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाओं को 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं कक्षा 10 और 12 की कक्षाएं जारी रहेंगी। 1 से 9 तक और 11वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए गए हैं। 

मुंबई में बीते रविवार को आए कोरोना के 8 हजार से अधिक नए मामले

मुंबई में बीते रविवार को कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए थे, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से बेहद ज्यादा हैं। मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 16,377 लोगों की मौत हुई है।

राज्य सरकार ने लिया 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

महाराष्ट्र में 42,024 कोरोना के एक्टिव केस

राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए।  राज्य में 42024 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

Web Title: Mumbai schools for classes 1 to 9 to be closed till 31st January, in view of rising COVID 19 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे