Mumbai Rains: भारी बारिश की संभावना 12 जुलाई तक बढ़ी, IMD ने जारी की 'ऑरेंज अलर्ट' की चेतावनी

By आकाश चौरसिया | Updated: July 8, 2024 15:09 IST2024-07-08T14:44:21+5:302024-07-08T15:09:46+5:30

Mumbai Rains: राज्य में भारी बारिश होने के कारण भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, इसके साथ ये भी कहा कि प्रदेश वासियों के लिए अगले 24 घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं।

Mumbai Rains Orange alert issued for extremely heavy rain till 12 July | Mumbai Rains: भारी बारिश की संभावना 12 जुलाई तक बढ़ी, IMD ने जारी की 'ऑरेंज अलर्ट' की चेतावनी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअगले 24 घंटे प्रदेश वासियों को रहना होगा अलर्टभारी बारिश से हो सकता है कई जगह जलभराव वहीं, आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की

Mumbai Rains: भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को 'भारी से ज्यादा बारिश' होने पर मुंबई के लिए अगले 24 घंटे मुश्किल भरे होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जार कर दी है। साथ में ये भी कहा कि यह बारिश आगामी 12 जुलाई तक ऐसे ही होने वाली है। शहर में भारी बारिश के कारण मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाएं, हाईवे और उड़ान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

भारी बारिश पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में बीती रात से 300 मिमी बारिश हो चुकी है, उन्होंने बताया कि रेलवे के 200 पानी के पंप और 400 से ज्यादा बीएमसी के पानी के टैंक मुंबई को साफ करने में लगे हुए, पानी को बाहर निकालने के लिए मशक्कत जारी है। वहीं, ट्रेनों को सेंट्रल और हार्बर लाइन पर रिज्यूम कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सेना, नौसेना और वायु सेना अलर्ट पर हैं। 

वहीं, प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। मुंबई में भारी बारिश के कारण जलभराव होने पर लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मध्य रेलवे ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण, सीएसएमटी-ठाणे के बीच मेन लाइन-डाउन और अप फास्ट लाइन पर ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

महाराष्ट्र के चूनाभट्टी में जलभराव के कारण हार्बर लाइन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। समाजार एजेंसी के अनुसार सोमवार रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक 6 घंटों में मुंबई में कई स्थानों पर 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं।

मलाड के साईनाथ सबवे के नीचे जलभराव में कार फंसने के बाद एक दंपति को सुरक्षित पुलिस के द्वारा बचाया गया। भारी बारिश का पानी जमा होने के कारण साईनाथ सबवे अभी भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद है।

Web Title: Mumbai Rains Orange alert issued for extremely heavy rain till 12 July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे