मुंबई, 28 जूनः मॉनसून की राह देख रहे मुंबईकरों को मुराद शुक्रवार को पूरी हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिकदेश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जमकर बारिश हुई। आधे घंटे की बारिश से ही शहर के 22 पुल ब्लॉक हो गए। सड़कों पर जलभराव के चलते लंबा जाम लग गया। हालांकि तापमान गिरने से मुंबईकरों ने थोड़ी राहत की सांस भी ली है।
28 Jun, 19 03:05 PM
धीमी पड़ी लोकल, ओला-ऊबर ने बढ़ाए रेट्स
भारी बारिश की वजह से सेंट्रल रेलवे पर ट्रेनें आधे घंटे देरी से चली। इसका फायदा कैब बुकिंग सेवाओं ने उठाना शुरू कर दिया है। भारी मांग के चलते इनके रेट्स बढ़ गए हैं। बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। कई विमान लेट हैं तो एक फ्लाइट को लो विजिबिलटी की वजह से डायवर्ट करना पड़ा।
28 Jun, 19 03:01 PM
बीएमसी ने हर वॉर्ड के लिए तैयार किए ट्विटर हैंडल
बीएमसी ने हर वॉर्ड के लिए ट्विटर हैंडल तैयार किए हैं। अपने इलाके से जुड़ी समस्या की सूचना इन ट्विटर हैंडल्स पर दे सकते हैं।
28 Jun, 19 02:59 PM
नासिक जिले में लगातार भारी बारिश जारी, दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले में बारिश संबंधी घटनाओं में एक किशोरी सहित दो लोगों की मौत हो गई। जिले में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भारी बारिश हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
28 Jun, 19 02:56 PM
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक ग्रेटर मुंबई, थाने, पालघर जिलों में अगले कुछ घंटे में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
28 Jun, 19 02:55 PM
वाशी में बारिश का वीडियो
मुंबई के वाशी में बारिश का वीडियो देखिए...
28 Jun, 19 02:54 PM
धारावी में जलभराव
मुंबई के धारावी उपनगरीय इलाके में भारी बारिश से जलभराव हो गया और सड़कें जाम हो गईं।