चोरी के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 14:46 IST2021-08-08T14:46:30+5:302021-08-08T14:46:30+5:30

Mumbai Police arrested the accused absconding for nine years in the theft case | चोरी के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया

चोरी के मामले में नौ साल से फरार आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया

मुंबई, आठ अगस्त मुंबई पुलिस ने यहां घर में चोरी के मामले में करीब नौ साल से वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि झाबा नाम का शख्स अपने साथियों के साथ 2012 में यहां कुर्ला इलाके में स्थित एक घर से नकदी, गहने, मोबाइल फोन और अन्य सामान चुराकर कथित तौर पर फरार हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचता रहा, जबकि मामले में वांछित तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस उसके कुर्ला स्थित आवास पर कई बार गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला।

अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में नगर पुलिस को पता चला कि आरोपी पड़ोसी ठाणे जिले में बस गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मुंबई की वीबी नगर पुलिस ने शनिवार को उसे ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Police arrested the accused absconding for nine years in the theft case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे