ठळक मुद्देनीरव मोदी को मुंबई की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कियासंपत्तियों को जब्त करने का आदेश बाद में दिया जाएगा, पीएनबी घोटाले का है मामला
मुंबई की एक अदालत ने दो अरब डॉलर से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में गुरुवार को मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। उसकी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश बाद में दिया जाएगा।
इस तरह विजय माल्या के बाद नीरव मोदी दूसरे ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है। ईडी की याचिका पर नये भगोड़ा आर्थिक अपराधी एक्ट के तहत उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया। ये एक्ट पिछले साल अगस्त में अस्तित्व में आया था। पीएनबी घोटाला मामले में नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी मुख्य आरोपी हैं।