मुंबई: एनसीबी ने 10 लाख रुपये मूल्य का 400 ग्राम एमडीएमए जब्त किया

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:12 IST2021-01-03T22:12:51+5:302021-01-03T22:12:51+5:30

Mumbai: NCB seized 400 grams of MDMA worth Rs 10 lakh | मुंबई: एनसीबी ने 10 लाख रुपये मूल्य का 400 ग्राम एमडीएमए जब्त किया

मुंबई: एनसीबी ने 10 लाख रुपये मूल्य का 400 ग्राम एमडीएमए जब्त किया

मुंबई, तीन जनवरी मुंबई में कथित रूप से 400 ग्राम नशीले पदार्थ एमडीएमए के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। मादक पदार्थ का मूल्य 10 लाख रुपये बताया गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार रात बांद्रा (पश्चिम) में गुरू नानक रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर ठाणे जिले के निकटवर्ती भायंदर में एक होटल में छापेमारी की गई ।

अधिकारी ने कहा, '' व्यक्ति की पहचान चंदा शेख (27) के रूप में हुई है । उसके पास से 400 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया है। एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने खुद के अभिनेत्री होने का दावा किया है। होटल में छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध भाग निकला। उसको पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: NCB seized 400 grams of MDMA worth Rs 10 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे