मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वेः 11 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने दौड़ाई कार, बगल सीट पर बैठे सीएम शिंदे, जानें सबकुछ

By फहीम ख़ान | Published: December 4, 2022 03:27 PM2022-12-04T15:27:38+5:302022-12-04T15:28:48+5:30

Mumbai-Nagpur Samridhi Expressway: 'हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग' छह लेन का पहुंच-नियंत्रित (एक्सेस कंट्रोल्ड) राजमार्ग है. यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य का दूसरा एक्सप्रेस-वे है.

Mumbai-Nagpur Samridhi Expressway PM narendra Modi will inaugurate December 11, Deputy CM Devendra Fadnavis drive car, CM Eknath Shinde seen sitting see pics | मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वेः 11 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने दौड़ाई कार, बगल सीट पर बैठे सीएम शिंदे, जानें सबकुछ

एक्सप्रेस-वे विदर्भ, मराठवाड़ा और पूरे महाराष्ट्र में 'समृद्धि' लाएगा.’

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.आर्थिक गलियारा बनेगा और इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से 14 जिलों को एकीकृत करके बंदरगाह से जोड़ा जाएगा.एक्सप्रेस-वे विदर्भ, मराठवाड़ा और पूरे महाराष्ट्र में 'समृद्धि' लाएगा.’

नागपुरः नागपुर से मुंबई समृद्धि महामार्ग का नागपुर से शिरडी यह पहला चरण पूर्ण हो चुका है. 520 किलोमीटर के इस तैयार महामार्ग का लोकार्पण 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा. इसकी तैयारियों का जायजा शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने लिया था.

रविवार को उन्होंने खुद कार ड्राइव कर नागपुर से शिरडी तक का सफर किया. उल्लेखनीय है कि इस समय उनकी बगल वाली सीट पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे बैठे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे से पहले नागपुर शिरडी के बीच महामार्ग पर तैयारियों का जायजा लिया.

हिंगना समीप शिवमडका समृद्धि महामार्ग के स्टार्टिंग पॉइंट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फड़नवीस ने एक साथ अपनी यात्रा शुरू की. इस समय सभी लोग तब चौंक गए, जब काले रंग की कार में ड्राइविंग सीट पर राज्य के उपमुख्यमंत्री को देखा. बगल वाली सीट पर राज्य के मुख्यमंत्री बैठे नजर आए. महामार्ग के स्टार्टिंग प्वाइंट से दोनों एक ही कार में शिरडी के लिए रवाना हुए.

'हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग' छह लेन का पहुंच-नियंत्रित (एक्सेस कंट्रोल्ड) राजमार्ग है. यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य का दूसरा एक्सप्रेस-वे है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे.

वह नागपुर से शिरडी तक 500 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन करेंगे, जो पूरा हो चुका है और शेष खंड छह महीने में पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे मार्ग पर एक नया आर्थिक गलियारा बनेगा और इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से 14 जिलों को एकीकृत करके बंदरगाह से जोड़ा जाएगा.

फड़नवीस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक्सप्रेस-वे विदर्भ, मराठवाड़ा और पूरे महाराष्ट्र में 'समृद्धि' लाएगा.’ इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 49,250 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. यह 701 किलोमीटर लंबा है और 11 जिलों के 392 गांवों से होकर गुजरता है.

Web Title: Mumbai-Nagpur Samridhi Expressway PM narendra Modi will inaugurate December 11, Deputy CM Devendra Fadnavis drive car, CM Eknath Shinde seen sitting see pics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे