मुंबई: एमएसआरटीसी स्टाफ ने खाने में कीड़े होने की शिकायत की, जांच का आदेश

By भाषा | Updated: November 2, 2020 17:42 IST2020-11-02T17:42:26+5:302020-11-02T17:42:26+5:30

Mumbai: MSRTC staff complains of food bug, order for investigation | मुंबई: एमएसआरटीसी स्टाफ ने खाने में कीड़े होने की शिकायत की, जांच का आदेश

मुंबई: एमएसआरटीसी स्टाफ ने खाने में कीड़े होने की शिकायत की, जांच का आदेश

मुंबई, दो नवंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने मुंबई के एक होटल में ठहरे अपने कर्मियों द्वारा भोजन में कीड़े होने की शिकायत करने के बाद सोमवार को जांच का आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी संचालित बेस्ट की बसों को चला रहे कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग से आये राज्य परिवहन निगम के 350 चालक और परिचालकों के समूह को मलाड के एक होटल में ठहराया गया है और इन लोगों ने दावा किया कि रविवार रात उन्हें परोसे गये चावल में कीड़े थे।

एमएसआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों से मौके पर जाकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के संज्ञान में शिकायत आने के तत्काल बाद ताजा भोजन परोसा गया।

इस बीच सूत्रों ने कहा कि स्टाफ ने पहले भी खाना घटिया होने की शिकायत की है और भोजन के पैकेट के बजाय दैनिक भत्ते की मांग की है।

सूत्रों ने बताया कि एमएसआरटीसी इस मांग पर विचार कर रहा है।

Web Title: Mumbai: MSRTC staff complains of food bug, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे