Mumbai Fire: अंधेरी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कोई घायल नहीं, राहत कार्य जारी

By आकाश चौरसिया | Updated: September 19, 2024 11:08 IST2024-09-19T10:59:14+5:302024-09-19T11:08:49+5:30

Andheri Fire: फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 8.57 बजे मिली और सुबह 9.22 बजे तक आग की लपटें काफी तेज होकर दूर तक फैल गई। यह घटना बंगला नंबर 11, क्रॉस रोड नंबर 2, स्टेलर बंगले, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी पश्चिम में हुई है।

Mumbai Massive fire breaks out in Andheri Lokhandwala Complex no injured | Mumbai Fire: अंधेरी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कोई घायल नहीं, राहत कार्य जारी

लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग

Highlightsमुंबई के अंधेरी के पॉश इलाके में लगी भीषण आगकोई हताहत नहींहालांकि, राहत कार्य जारी है

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के अंधेरी पश्चिम में गुरुवार सुबह को एक पॉश इलाके में स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स (Lokhandwala Complex) में आग लग गई। कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड प्लस वन फ्लोर बंगले में आग लगी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 8.57 बजे मिली और सुबह 9.22 बजे तक आग की लपटें काफी तेज होकर दूर तक फैल गई। यह घटना बंगला नंबर 11, क्रॉस रोड नंबर 2, स्टेलर बंगले, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी पश्चिम में हुई है। इसकी जानकारी बृहन्मुंबई निगम को सूचित बीएमसी अधिकारी दिया गया।

बीएमसी ने बताया, "आग भूतल और भूतल की पहली मंजिल और एक मंजिल वाले बंगले की संरचना तक सीमित है। मुंबई फायर ब्रिगेड, एक एम्बुलेंस, अदानी के कर्मचारी और नागरिक वार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।" घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने का काम चल रहा है।

Web Title: Mumbai Massive fire breaks out in Andheri Lokhandwala Complex no injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे