मुंबई: नाबालिग लड़की को लेकर राजस्थान जाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया
By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:06 IST2021-12-27T19:06:37+5:302021-12-27T19:06:37+5:30

मुंबई: नाबालिग लड़की को लेकर राजस्थान जाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया
मुंबई, 27 दिसंबर मुंबई में 27 वर्षीय शख्स को एक नाबालिग लड़की को लेकर राजस्थान चले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
वकोला थाने एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति उस इमारत में चौकीदार है जहां लड़की साफ-सफाई का काम करती है।
उन्होंने बताया, “ लड़की के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद हमने व्यक्ति और उसके भाई को पकड़ लिया जिसने उन्हें राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में छुपाया था।”
अधिकारी ने बताया, “ उनपर अपहरण का आरोप लगाया गया है। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर यह पता लगाया जाएगा कि कहीं उसका यौन उत्पीड़न तो नहीं किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।