महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने की पहली कैबिनेट बैठक, बताया लिया कौन सा सबसे पहला फैसला

By भाषा | Updated: November 28, 2019 23:52 IST2019-11-28T22:09:36+5:302019-11-28T23:52:20+5:30

Uddhav Thackeray: गुरुवार को महाराष्ट्र सीएम पद की शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठक की

Mumbai: Maharashtra CM Uddhav Thackeray held state government's first cabinet meeting | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने की पहली कैबिनेट बैठक, बताया लिया कौन सा सबसे पहला फैसला

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को की अपनी कैबिनेट की पहली बैठक

Highlightsउद्धव ठाकरे ने की अपनी सरकार की कैबिनेट की पहली बैठकउद्धव समेत छह अन्य मंत्रियों समेत गुरुवार को ली शपथ

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। इस बैठक के बाद उद्धव ने बताया कि उनकी कैबिनेट ने पहला अपने पहले फैसले में छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी रायगढ़ किले के पुनरुद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे और किसानों की  मदद करेंगे।

अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मुझे आपको बताने में खुशी है कि इस कैबिनेट ने पहला फैसला रायगढ़ के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी थी।'

अपनी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद उद्धव ने कहा,  'मैं राज्य के लोगों को आश्वासन देना चाहता  हूं कि हम एक अच्छी सरकार देंगे। मैं किसानों की इस तरह से सहायता करना चाहता हूं कि जो उन्हें खुश बना सके।'

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैंने अधिकारियों से अगले दो दिनों में किसानों के लिए राज्य और केंद्र की योजनाओं की पूरी जानकारी देने को कहा है। एक बार मुझे पूरी जानकारी मिल जाए, उसके बाद मैं उसके अनुसार फैसला करूंगा।'

महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद कहा, 'सरकार में सीएम सहित 6 मंत्रियों की समन्वय समिति होगी। एक बाहरी समिति होगी जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार का मार्गदर्शन करेगी।'

इस कैबिनेट बैठक में शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोराट और नितिन राउत और राकांपा के मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल दक्षिण मुंबई में बैठक के आयोजन स्थल पर आते हुए नजर आए।

सहयाद्री गेस्ट हाउस आने वाले अन्य नेताओं में राकांपा के अजित पवार और दिलीप वाल्से पाटिल, शिवसेना के सांसद राजन विचारे, अनिल देसाई और श्रीकांत शिंदे तथा शिवसेना के विधानपार्षद अनिल परब थे।

 इस बैठक में एनसीपी नेता अजित पवार और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी नजर आए।

उद्धव ठाकरे तीनों दलों के ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शिवाजी पार्क में गुरुवार शाम शपथग्रहण समारोह में तीनों दलों में प्रत्येक से दो-दो नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। 

राज्यपाल बी के कोश्यारी ने ठाकरे से तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है। 

Web Title: Mumbai: Maharashtra CM Uddhav Thackeray held state government's first cabinet meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे