लाइव न्यूज़ :

मुंबईः दो कंपनियों ने की घोषणा, 2022 में 20000 लोगों को देंगे नौकरी, जानें

By भाषा | Updated: February 15, 2022 21:57 IST

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नौकरी छोड़ने की ऊंची दर और करीब दो अरब डॉलर की ऑर्डर पाइपलाइन के क्रियान्वयन के लिए 10,000 भर्तियां की जाएंगी।

Open in App
ठळक मुद्देसॉफ्टवेयर कंपनी के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी।कंपनी का गठन 1990 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अतुल के निशर ने किया था।प्लेनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है।

मुंबईः  वैश्विक निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कार्लाइल के नियंत्रण वाली हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने इस साल 10,000 नियुक्तियां करने की घोषणा की है। अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 25,000 है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नौकरी छोड़ने की ऊंची दर और करीब दो अरब डॉलर की ऑर्डर पाइपलाइन के क्रियान्वयन के लिए 10,000 भर्तियां की जाएंगी। पिछले साल कार्लाइल समूह ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया को शहर की सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी।

इस कंपनी का गठन 1990 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अतुल के निशर ने किया था। वाशिंगटन की निजी इक्विटी, वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवा कंपनी कार्लाइल तीन अरब डॉलर की बोली के साथ हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण कर सकती है।

हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज के संस्थापक चेयरमैन निशर ने 2013 में कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी बेरिंग पीई एशिया को 1,687 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके अलावा 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी के लिए बिक्री पेशकश लाई जानी थी। इस तरह कुल सौदा 2,745 करोड़ रुपये का था। बाद में निशर कंपनी से पूरी तरह निकल गए थे, लेकिन वह कार्लाइल के साथ सौदा पूरा होने तक इसके चेयरमैन बने रहे थे।

प्लेनेटस्पार्क इस साल 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति करेगी

शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी प्लेनेटस्पार्क इस साल यानी 2022 में 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा अपनी बाजार उपस्थिति बढ़ाने का है। प्लेनेटस्पार्क ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसके मंच पर पहले से ही 2,100 से अधिक शिक्षक मौजूद हैं।

प्लेनेटस्पार्क ने दिसंबर, 2021 में श्रृंखला बी वित्तपोषण दौर में प्राइम वेंचर पार्टनर्स और बिन्नी बंसल तथा दीप कालरा जैसे उद्यमियों से 1.35 करोड़ डॉलर जुटाए थे। वित्तपोषण के नए दौर के बाद कंपनी आक्रामक तरीके से 82 अरब डॉलर के वैश्विक संचार कौशल बाजार में बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है।

कंपनी ने कहा कि 10,000 अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति से वह भारत के अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर पाएगी और यूरोप तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के नए बाजारों में उतर सकेगी।

टॅग्स :नौकरीमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट