भारी बारिश से मुंबई बेहाल: सड़कें बनीं तालाब, एयरपोर्ट के रनवे पर तैर रही हैं मछलियां
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 1, 2019 20:11 IST2019-07-01T20:11:00+5:302019-07-01T20:11:00+5:30
सोमवार को लगातार चौथे दिन मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल हो गई. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं तथा निचले इलाकों में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है.

भारी बारिश से मुंबई बेहाल (तस्वीर- पीटीआई)
मुंबई, 1 जुलाई: सोमवार को लगातार चौथे दिन मूसलाधार बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल हो गई. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं तथा निचले इलाकों में घुटनों से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. सड़कों पर ट्राफिक जाम का हाल यह है कि चंद मिनटों के सफर के लिए घंटों लग रहे हैं. स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और कामगारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर की लाइफलाइन लोकल के पहिए भी थम गए हैं. ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं. भारी बारिश के बाद जुहू एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया है. इस दौरान रनवे के पास मछलियां तैरती हुई दिखाई दी हैं. कैटफिश मछलियों की भरमार देखकर एयरपोर्ट अधिकारी हैरान हैं. सोमवार सुबह से मूसलाधार बारिश के बाद हिंदमाता, सायन,अंधेरी, कुर्ला, बांद्रा, दादर, किंग सर्कल एरिया, चेंबूर में जगह-जगह पानी भर गया है. चेंबूर में एक कार पानी में डूबी नजर आई।
बीएमसी ने मैनहोल खोले, फुटपाथ पर चलने वालों के लिए खतरा
बीएमसी के कर्मचारियों ने दादर में जलभराव के बाद मैनहोल खोल दिए, जिसके बाद फुटपाथ पर चलने वालों के लिए खतरा भी बढ़ गया है. बीएमसी ने ट्वीट में नागरिकों से पानी भरे इलाकों में वाहन नहीं चलाने की अपील की है. तेज हवाओं की वजह से वेस्टर्न रेलवे की स्लो लाइन के मरीन लाइंस स्टेशन पर निर्माण कार्य में इस्तेमाल बांस ओवरहेड उपकरणों पर गिर गए.
मुंबई और पुणे के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, सेवाएं प्रभावित मुंबई
महाराष्ट्र में कर्जत और लोणावला के बीच मालगाड़ी के सोमवार को पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में तड़के सवा चार बजे ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. मुंबई से पुणे के बीच इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और उन्हें इगतपुरी की ओर से भेजा गया है. मध्य रेलवे के पीआरओ सुनील उदासी ने बताया कि इंद्रायणी एक्सप्रेस, डेक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस, कोयना एक्सप्रेस समेत कम से कम 10 इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.