महाराष्ट्र-गोवा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 1 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2023 10:40 AM2023-01-19T10:40:52+5:302023-01-19T10:40:52+5:30

गुरुवार को मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया है।

Mumbai-Goa highway truck-car collision on Thursday 9 killed | महाराष्ट्र-गोवा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 1 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsगुरुवार को मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया है।हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ में मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई। रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, यहां एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण एक बच्चे समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। 

ऐसे में इस पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा आज सुबह करीब 4:45 बजे के करीब हुआ था। हालांकि, हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन आंशका है कि घने अंधेरे के कराण ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई है।

दुर्घटना में 9 लोगों ने गंवाई जान  

गौरतलब है, जिस वक्त ये दुर्घटना हुई उस समय ट्रक मुंबई की ओर जा रहा था। जबकि कार में सवार सभी लोग रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई थी। इस भिड़ंत में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार में सवार 5 पुरुष 3 महिला समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे में एक बच्ची की मौत की पुष्टि भी की गई है।

हादसे मे एक लड़के की बच गई है जान- पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, हादसे में एक लड़के की जान बच गई है लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल लड़के के इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।

बता दें कि हादसे के कारण कुछ समय के लिए मुंबई-गोवा हाईवे पर यातायात रुक गया था। हालांकि, पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो यातायात को फिर से सुचारू रूप से आरंभ करवाया गया था। घटना के कारणों को स्पष्ट पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।   

Web Title: Mumbai-Goa highway truck-car collision on Thursday 9 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे