मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस लीकेज की घटना सामने आई है। शनिवार को मुंबई की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। गैस लीक की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बीएमसी के अनुसार गैस लीकेज की जांच जारी है।
मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद अलर्ट हुए बीएमसी ने तत्काल फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा। जांच के दौरान एक फार्मा कंपनी से गैस लीक होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे हैं। घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है।
गैस पाइलपाइन की हुई जांच
महानगर गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा, 'मुंबई के कई इलाकों से रात करीब 10 बजे गैस लीक की शिकायतें मिलीं। इमर्जेंसी टीम उन इलाकों में पहुंच चुकी है। हमलोग पाइपलाइन सिस्टम को चेक कर रहे हैं और अभी तक कहीं से डैमेज या लीकेज की शिकायत नहीं मिली है।'
आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर दी ये सलाह
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें।'