कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किया था मजाक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 10:37 IST2025-03-24T10:30:14+5:302025-03-24T10:37:48+5:30
Kunal Kamra:इसके बाद शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने खार पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कामरा पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया

कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किया था मजाक
Kunal Kamra: मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की, जहां कामरा के कार्यक्रम की शूटिंग की गई थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।
‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
#WATCH | Maharashtra | On FIR registered against him, Shiv Sena Yuva Sena (Shinde faction) General Secretary Rahool Kanal says, "It is not about taking any law in your hands. It is purely about your self-respect. When it comes to elders or respectable citizens of the country...… https://t.co/z0D45UKgODpic.twitter.com/MLWPNYrYno
— ANI (@ANI) March 24, 2025
एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सोमवार तड़के कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने कहा कि करीब दो मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। इससे पहले, रविवार रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए, जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की।
#WATCH | On comedian Kunal Kamra row, Shiv Sena leader Shaina NC says, "You call Maharashtra's most popular CM and Deputy CM, 'gaddaar' and then call that comedy. This is not comedy but vulgarity. Who is this Kunal Kamra who has been hired and used as a puppet by UBT as a… pic.twitter.com/guOj2W2KVd
— ANI (@ANI) March 24, 2025
इस वीडियो को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’ कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था।
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’’