मुंबई : डीआरआई ने हवाई अड्डे पर 1.42 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:35 IST2021-12-07T21:35:53+5:302021-12-07T21:35:53+5:30

Mumbai: DRI seizes foreign currency worth Rs 1.42 crore at airport, two arrested | मुंबई : डीआरआई ने हवाई अड्डे पर 1.42 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की, दो गिरफ्तार

मुंबई : डीआरआई ने हवाई अड्डे पर 1.42 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की, दो गिरफ्तार

मुंबई, सात दिसंबर मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यात्री कर्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह राजस्थान के जोधपुर से यहां हवाई अड्डे पर पहुंचा था और तीन दिसंबर को दुबई जाने वाला था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘व्यक्ति के सामान की तलाशी में अंत:वस्त्र के अंदर छिपाकर रखे गए सफेद रंग के लिफाफे मिले। इन लिफाफों अमेरिकी डॉलर, यूरो, सऊदी अरब की मुद्रा रियाल, जापान की मुद्रा येन जब्त की गई। सभी मुद्रा की कुल कीमत 1.42 करोड़ रुपये थी। व्यक्ति पर सीमा शुल्क कानून के तहत आरोप लगाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि सिंह को यह धन किसी लेखराज मेवाड़ा ने दिया था, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: DRI seizes foreign currency worth Rs 1.42 crore at airport, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे