इस ट्रेन में सफर और सुहाना, मिलेगा हवाई जहाज जैसा फील, स्मार्ट सुविधा, जानें खासियत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 20, 2021 20:54 IST2021-07-20T20:53:36+5:302021-07-20T20:54:58+5:30

रेलवे की प्रतिष्ठित मुंबई-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के इन चमकीले डिब्बों का उपयोग किया जा रहा है।

mumbai-delhi Rajdhani Express Train tejas Travel and pleasant get plane-like feel smart facility specialty | इस ट्रेन में सफर और सुहाना, मिलेगा हवाई जहाज जैसा फील, स्मार्ट सुविधा, जानें खासियत

डिब्बों के निर्माण की अवधारणा रेल कोच कारखाना, कपूरथला द्वारा की गई थी।

Highlightsरेल मंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। नये डिब्बे ने सोमवार, 19 जुलाई, 2021 से अपनी पहली यात्रा शुरू की। नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा डिब्बों को नए तेजस टाइप स्लीपर कोच से बदल दिया गया है।

नई दिल्लीः रेलवे ने उन्नत सेंसर आधारित प्रणाली से लैस तेजस डिब्बों वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है।

 

रेल मंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। रेलवे की प्रतिष्ठित मुंबई-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए उन्नत स्मार्ट सुविधाओं के साथ सुनहरे रंग के इन चमकीले डिब्बों का उपयोग किया जा रहा है।

रेलवे ने बयान जारी कर बताया, ‘‘इस नये डिब्बे ने सोमवार, 19 जुलाई, 2021 से अपनी पहली यात्रा शुरू की। पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक ट्रेन नंबर 02951/52 मुंबई-नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा डिब्बों को नए तेजस टाइप स्लीपर कोच से बदल दिया गया है।’’

रेलवे किफायती वातानुकूलित 806 डिब्बों का इस साल के अंत तक संचालन शुरू करेगा

रेलवे ''दुनिया की सबसे अच्छी एवं सस्ती वातानुकूलित यात्रा'' की पेशकश के तहत किफायती दर वाले 806 एसी थ्री-टियर डिब्बों का संचालन इस वित्त वर्ष के अंत तक शुरू करेगा। इन डिब्बों में यात्रा के लिए टिकटों का किराया बिना एसी वाले शयनयान श्रेणी और एसी थ्री-टियर के वर्तमान किराये के बीच रखा जाएगा।

अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वर्तमान में 25 ऐसे डिब्बों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें पश्चिम रेलवे में 10, उत्तर-मध्य रेलवे में सात, उत्तर-पश्चिम रेलवे में पांच और उत्तर रेलवे में तीन डिब्बे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि किफायती दर वाली यात्रा के लिए इन डिब्बों को रेलवे कोच के तीन कारखानों से एक साथ निकाला जाएगा।

इन डिब्बों के निर्माण की अवधारणा रेल कोच कारखाना, कपूरथला द्वारा की गई थी और इसके डिजाइन को लेकर अक्टूबर 2020 में युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इन नए डिब्बों में सीटों की संख्या को 72 से बढ़ाकर 83 किया गया है ताकि अधिक यात्री यात्रा कर सकें।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, '' वर्ष 2021-22 के अंत तक किफायती दर वाले 806 एसी थ्री-टियर डिब्बे उपलब्ध होंगे। हमारे सभी कोच कारखाने इन डिब्बों के निर्माण के लिए एक साथ काम करेंगे। रेलवे भविष्य में सभी नागरिकों के लिए बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रयासरत है।''

Web Title: mumbai-delhi Rajdhani Express Train tejas Travel and pleasant get plane-like feel smart facility specialty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे