मुंबई: मलाड में गिरा तीन मंजिला मकान का हिस्सा, 4 लोगों को निकाला गया, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

By सुमित राय | Published: July 16, 2020 05:39 PM2020-07-16T17:39:05+5:302020-07-16T17:54:23+5:30

मुंबई के मलाड इलाके में अब्दुल हमीद मार्ग पर एक चॉल का हिस्सा गिर गया, हादसे में 4 घायल लोगों को बाहर निकाला गया है, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

Mumbai: building collapses in Malad, search operation underway | मुंबई: मलाड में गिरा तीन मंजिला मकान का हिस्सा, 4 लोगों को निकाला गया, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

मलबे में दबे चार घायल लोगों का अब तक निकाला गया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsमुंबई के मलाड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत के एक हिस्सा गिर गया। हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, वहीं 4 घायल लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।

मुंबई के मलाड में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया और एक तीन मंजिला इमारत के एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, वहीं 4 घायल लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी 

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुल अन्य लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए है, जिन्हें निकालने का काम जारी है। चार दमकल गा​ड़ी, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया है और राहत अभियान चललाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि चॉल का हिस्सा गिरने की यह घटना आज (गुरुवार) दोपहर बाद ढाई बजे हुई। यह चॉल मलवानी के गेट नंबर पांच पर स्थित थी। पांच से छह लोग मलबे में दब गए हैं, उनमें से चार को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है तथा उनका इलाज कराया जा रहा है।

 

मलाड में पहले भी हो चुका है हादसा

बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के मलाड इलाके में बारिश के कारण इस तरह का हादसा हो चुका है। 2 जुलाई को मलाड ईस्ट के पिंपरीपाडा में भारी बारिश के कारण एक दीवार गिर गई थी और हादसे में करीब 27 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।

Web Title: Mumbai: building collapses in Malad, search operation underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे