मुंबई: ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने वाले लड़के ने गंवाया अपना एक हाथ और पैर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2024 20:51 IST2024-07-27T20:41:49+5:302024-07-27T20:51:40+5:30

मुंबई के किशोर फरहत आजम शेख, जो लोकल ट्रेन में अपने स्केटिंग स्टंट के लिए वायरल हुए थे, को एक हाथ और एक पैर खोना पड़ा, क्योंकि इसी तरह का एक और प्रयास बुरी तरह से गलत साबित हुआ।

Mumbai: Boy who performed dangerous stunt in train loses one hand and leg | मुंबई: ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने वाले लड़के ने गंवाया अपना एक हाथ और पैर

मुंबई: ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने वाले लड़के ने गंवाया अपना एक हाथ और पैर

Highlightsफरहत आजम शेख ने खतरनाक स्टंट के दौरान अपने एक हाथ और एक पैर गंवा दिए‘एक्स’ पर 14 जुलाई को एक वायरल वीडियो में वह प्लेटफॉर्म से निकल रही एक ट्रेन पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा थाहालांकि वायरल वीडियो इस वर्ष सात मार्च का था, जिसे उसके दोस्त ने शूट किया था

मुंबई:मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन में खतरनाक स्टंट करने वाले एक युवक ने स्टंट के दौरान एक हाथ और एक पैर गंवा दिए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर 14 जुलाई को एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें एक युवक प्लेटफॉर्म से निकल रही एक ट्रेन पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा था। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘जब आरपीएफ ने उस लड़के का पता लगाया तो अधिकारी यह जान कर हैरान रह गए कि लड़के फरहत आजम शेख ने 14 अप्रैल को मस्जिद स्टेशन पर स्टंट के दौरान अपना एक पैर और एक हाथ गंवा दिया है। उसने हमें बताया कि 14 जुलाई को वायरल हुआ वीडियो इस वर्ष सात मार्च का था। इसे शिवड़ी स्टेशन पर उसके एक दोस्त ने रिकॉर्ड किया था और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।’’ 

मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 14 जुलाई के वीडियो के बाद उसने खतरनाक स्टंट करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की थी। इस तरह के गैर कानूनी कृत्यों के खतरे पर जोर देते हुए विज्ञप्ति में कहा गया है कि शेख को अब दैनिक कामकाज करने में भी अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 

Web Title: Mumbai: Boy who performed dangerous stunt in train loses one hand and leg

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे