Mumbai Hit and Run Case: मुख्य आरोपी मिहिर शाह की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा
By आकाश चौरसिया | Updated: July 16, 2024 17:38 IST2024-07-16T16:22:00+5:302024-07-16T17:38:27+5:30
Mumbai BMW crash: अदालत की ओर से ये फैसला तब आया है, जब मामले में आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में इस बात को कबूला था कि वो आदतन शराब का सेवन करता है। पुलिस की मानें तो जांच को प्रभावित करने के लिए आरोपी ने बाल कटवाएं और दाढ़ी भी बना ली थी।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Mumbai Hit and Run Case: बीएमडबल्यू हिंट एंड रन कार केस में मंगलवार को मुख्य आरोपी मिहिर शाह (Mihir Shah) को मुंबई की एक कोर्ट ने 30 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह फैसला अदालत की ओर से तब आया है जब मामले में आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में इस बात को कबूला था कि वो आदतन शराब का सेवन करता है। पुलिस की मानें तो जांच को प्रभावित करने के लिए आरोपी ने बाल कटवाएं और दाढ़ी भी बना ली थी।
मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया था कि मिहिर शाह ने गिरगांव से वर्ली में सी लिंक के प्रवेश बिंदु तक खुद ही कार चलाई थी, जहां यह घटना हुई थी। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त बीदावत कार में थे। पुलिस ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने शिवसेना नेता राजेश शाह के निर्देश पर मिहिर के साथ ड्राइवर की सीट बदल ली थी।
शिव सेना से बाहर हुए नेता के 24 वर्षीय बेटे को बीएमडबल्यू से टू-व्हीलर वाहन को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसमें 45 वर्षीय कावेरी नख्वा की जान चली गई थी। मुंबई की वर्ली के मुख्य एनी बेसेंट रोड पर सुबह 5:30 बजे बीएमडब्ल्यू द्वारा उनके दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मारने के बाद महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप नखवा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस जांच के अनुसार, मिहिर शाह कथित तौर पर बांद्रा वर्ली सी लिंक की ओर तेजी से भागा, जबकि महिला कार के बोनट पर बैठी रही और फिर महिला 1.5 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक उसके पहियों में फंसी रही।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया है कि मिहिर शाह ने शराब पी रखी थी, जब उसने कार से दो पहिया बाइक को टक्कर मारी थी। मुंबई पुलिस ने क्राइम सीन को फिर से रीक्रिएट किया, जिससे और भी जानकारी प्राप्त हो सके और रीक्रिएट सीन पर मिहिर शाह (24), साथ में उनके परिवारिक ड्राइवर और सह आरोपी राजश्री बिदावत का भी पुलिस ने आमना-सामना कराया।